गौरीगंज, जनवरी 11 -- अमेठी। पिछले पांच सालों में अमेठी जनपद की औद्योगिक आबोहवा बिल्कुल बदल गई है। उद्योग स्थापना के मामले में जिला टॉप फाइव में चल रहा है। फरवरी में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के लिए जिले से अब तक 2500 करोड़ के प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं। अमेठी जिले में यूं तो औद्योगिक माहौल बनना 80 के दशक में ही शुरू हो गया था। लेकिन बाद के दिनों में जिला उजड़े उद्योगों के कब्रिस्तान के रूप में दर्ज होता जा रहा था। पिछले 5 सालों में माहौल बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 5 सालों में जिले में 9000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जबकि पिछले 5 सालों में हुई चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद 3239 करोड़ रुपए की लागत वाली 154 औद्योगिक इकाइयां धरातल पर अपना आकर ले चुकी हैं। इससे 15000 से अधिक ...