हरिद्वार, जुलाई 21 -- सिडकुल के उद्यमियों ने सरकार से उद्योगों की सुविधा के लिए अलग से हरिद्वार-दिल्ली स्पेशल कॉरिडोर का निर्माण करने की मांग की है। ताकि, मेले और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान हाईवे बंद होने के बाद भी सिडकुल के उद्योगों से माल की सप्लाई सुचारु रह सके। मार्ग बंद होने के बाद अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल सिडकुल के करीब 675 उद्योगों और आसपास के 500 उद्योगों में 60 फीसदी तक उत्पादन घट जाता है। आरोप है कि मांग के बाद भी हेतमपुर पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। कांवड़ मेले के दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है। हाईवे पर वाहनों का संचालन प्रभावित होने का असर हरिद्वार के उद्योगों पर पड़ रहा है। वाहनों का संचालन ठप होने के बाद उद्योगों में माल की आवाजाही बाधित हो गई है। कुंभ मेला, अर्धकुंभ मेला, कांवड़ मेल...