लखनऊ, फरवरी 19 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश बजट 2025-26 से उम्मीदें लखनऊ प्रमुख संवाददाता उद्योग संगठन आईआईए ने राज्य सरकार से बजट में सीएनजी और पीएनजी को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। उद्योग संगठन के अनुसार इससे इनपुट क्रेडिट टैक्स प्राप्त करने में आसानी होगी, जो वैट में संभव नहीं है। इसके अलावा उद्यमियों ने बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित सेक्टरों के लिए विशेष पैकेज की भी मांग की है। राज्य सरकार बजट 2025-26 पेश करने वाली है। ऐसे में आईआईए ने मांग पत्र के जरिए कुछ बिन्दुओं पर ध्यान दिलाया है। कहा है कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र को 20 फरवरी को पेश किए जाने वाले राज्य के वार्षिक बजट से कई प्रमुख अपेक्षाए हैं। ये अपेक्षाएँ एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए चल रही चुनौतियों, विकास के अवसरों और ...