मुरादाबाद, जून 27 -- मुरादाबाद बेस्ड इंडस्ट्रीज चैंबर की ओर से शुक्रवार को हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर नीरज खन्ना का स्वागत किया। संस्था के उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने उद्योगों से संबंधित समस्याओं का एक निराकरण पत्र प्रेषित किया। डॉ. नीरज खन्ना ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उद्योगों की समस्याओं को हल करने के लिए टास्क फोर्स गठित की जा रही है, जिसके माध्यम से उद्योग की केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय समस्याओं का समाधान किया जाएगा। संस्था के सदस्यों ने डॉक्टर नीरज खन्ना के सहयोग से मुरादाबाद एवं क्षेत्र की औद्योगिक समस्याओं का तीव्र गति से समाधान होने की उम्मीद जाहिर की। कोषाध्यक्ष हरिशंकर रस्तोगी, समीर, एसपी सिंह, योगेंद्र साहनी, मनोरथ योगी मुख्य रूप से रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...