हरिद्वार, अगस्त 6 -- जनपद में औद्योगिक इकाइयों, फार्मों और संस्थाओं की ओर से तैयार किए जा रहे उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने के उद्देश्य से जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने निर्यात कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने महाप्रबंधक उद्योग समेत सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में उत्पादित होने वाले सभी उत्पादों और प्रोडक्ट्स का सही डाटा एकत्र कर उसकी विस्तृत सूची तैयार की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...