एटा, दिसम्बर 24 -- बुधवार को एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने कलक्ट्रेट सभागार में नियोजन विभाग द्वारा कराए जा रहे आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण एवं असंगठित क्षेत्र वार्षिक सर्वेक्षण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि नियोजन महानिदेशक, अर्थ एवं संख्या प्रभाग तथा अर्थ एवं संख्या निदेशक द्वारा देश में कराए जा रहे पीएलएफएस एवं एएसयूएसई सर्वेक्षण को सुचारु रूप से संपन्न कराने, सामान्य जनमानस, उद्यम स्वामियों को सर्वेक्षण से परिचित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में जिले के लिए सर्वेयर एवं सुपरवाइजर नामित किए गए हैं। उन्होंने जिले सभी नागरिकों से अपील की कि प्रदेश सरकार द्वारा नियोजन विभाग के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यह सर्वेक्षण कराया जा र...