मेरठ, नवम्बर 28 -- दिल्ली रोड स्थित उद्योगपुरम में चंद्रो देवी द्वार के समीप औद्योगिक क्षेत्र में कूड़े के ढेर में आग लग गई। इससे पूरे इलाके में धुआं छा गया। इसे उद्यमियों और कारीगरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उद्यमियों कहना है कि चंद्रो देवी गेट से पहले पॉलीटेक्निक कॉलेज और बड़े नाले के बीच पिछले कई महीनों से औद्योगिक कचरे का अड्डा बना हुआ है। आसपास की फैक्ट्रियों के कैमिकल, प्लास्टिक, रबर तथा गंदे अपशिष्टों का बहुत बड़ा कचरा-ढेर जमा होता जा रहा है। वृंदावन एनक्लेव एवं परतापुर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष निपुण जैन ने बताया कि उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा कई बार नगर निगम को लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत की गई, लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई-कार्रवाई नहीं हुई। शाम को फिर इस कचरे के ढेर में कुछ लोगों ने आग लगा दी, जिससे पूरे औद्योगिक...