मेरठ, नवम्बर 5 -- उद्योगपुरम में यूपीसीडा द्वारा चल रहे नवीनीकरण कार्यों की गुणवत्ता पर बुधवार को उद्यमियों ने नाराजगी जताई। इसके बाद फिलहाल कार्यों पर अस्थाई रोक लगा दी और गुणवत्ता की जांच होगी। परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों एवं यूपीसीडा अधिकारियों के बीच हुई बैठक में निरीक्षण समिति बनाई। यूपीसीडा अफसरों ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि सभी सुझावों को गंभीरता से लागू किया जाएगा और कार्य की गुणवत्ता तथा गति में शीघ्र सुधार किया जाएगा। डीजीएम आरएस यादव ने कहा ठेकेदारों का भुगतान तभी होगा, जब निरीक्षण समिति और पीआईईएमए अध्यक्ष कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति से संतुष्ट होंगे। भुगतान की स्वीकृति अध्यक्ष निपुण जैन और सचिव नितिन कपूर की अनुमति के बाद जारी होगी। उद्योगपुरम औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों, नालों, लाइटि...