आरा, अप्रैल 12 -- -कॉल रिर्काडिंग के आधार पर गुंडी के मनोज सिंह को बनाया गया अप्राथमिकी अभियुक्त बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के बखोरापुर गांव निवासी उद्योगपति अजय कुमार सिंह के बड़े भाई शैलेश सिंह की हत्या में मामले में पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित भोजपुर के ही कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी मनोज कुमार सिंह है। गिरफ्तार आरोपित की ओर से हाल में ही एक मोबाइल पर बात करने के दौरान अजय सिंह के बड़े भाई की हत्या करने की बात कही गई थी। इसका ऑडियो वायरल हुआ था। उद्योगपति की ओर से ऑडियो पुलिस प्रशासन को दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस ऑडियो की जांच करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि ऑडियो और प्राप्त आवेदन की जांच की जा रही है। ...