जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- जमशेदपुर।जाने-माने उद्योगपति मुकुल रुंगटा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नवीन प्रकाश राज्यपाल द्वारा प्रधान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के लिए मनोनीत सदस्य डॉक्टर रंजीत कुमार एवं समाजसेवी सुरेश प्रसाद सिंह ने कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अंजिला गुप्ता से मुलाकात किया। इस मुलाकात में विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास पर विमर्श किया गया। वर्तमान स्थिति भविष्य की संभावनाएं आदि पर गहन मंत्रणा की गई।कुलपति ने समाज और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सुझाव एवं सहयोग को विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से मिलकर प्रयास करेंगे कि कोल्हान विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान का रूप धारण करें।इस संबंध में विस्...