लखनऊ, जुलाई 11 -- एलडीए करेगा गांव का विकास, 12 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ेगा काकोरी, संवाददाता। एलडीए की उद्योग नगर योजना के अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को किसानों और एलडीए अधिकारियों के बीच बैठक हुई। बैठक में ग्राम प्रधानों और किसानों ने मूलभूत सुविधाओं और विकास से संबंधित कई मांगें एलडीए टीम के समक्ष रखीं, जिनमें से एलडीए ने किसानों की तमाम मांगे मान ली। तहसील सरोजनीनगर के दोना, सकरा, तेज किशन खेड़ा, मदारपुर, नकटौरा, गहलवारा, रेवरी, इंद्रवारा तथा तहसील सदर के भलिया, बहरू और जालियां मऊ गांवों में एलडीए द्वारा उद्योग नगर योजना के लिए भूमि अधिग्रहित की जा रही है। इन गांवों के किसान अपनी भूमि के एवज में अधिक मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को दोना गांव में किसान अधिकार समन्वय समिति के नेतृत्व में क...