गुमला, जून 21 -- गुमला, संवाददाता। डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को उद्योग विभाग,श्रम नियोजन और स्वरोजगार योजनाओं की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, पीएमईजीपी और पीएमएफएमई योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। डीसी ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर विशेष बल देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिजेक्ट और योग्य आवेदनों की पहचान कर उन्हें बैंकों को भेजा जाए तथा पीएमईजीपी और पीएमएफएमई योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए। पीएम विश्वकर्मा योजना के लंबित आवेदनों को प्राथमिकता से निपटाने के लिए सभी प्रखंडों बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं। पीएमईजीपी योजना के तहत सभी बैंक शाखाओं से कम-से-कम दो आवेदन स्वीकृत कर रोजगार सृजन की दिशा में ठोस पहल करने को कहा गया। श्रम विभाग की स...