जामताड़ा, अगस्त 8 -- उद्योग, श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा, दिए निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में गुरुवार को उद्योग, श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं, कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, प्रवासी श्रमिकों के निबंधन के अलावा निबंधित लाभुकों को मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृति योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु, दुर्घटना सहायता योजना सहित अन्य के तहत लाभान्वित लाभुकों के संदर्भ में जानकारी ली। साथ हीं इसमें तेजी लाने व श्रमिकों एवं ...