अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादददाता। जिले में बैंक उद्योग, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में लोन देने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। बैंकों की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार जिले के बैंकों का सीडी रेशियो 53.81 प्रतिशत पहुंच गया है। तीन माह में जिले के बैंकों द्वारा बांटे गए लोन का प्रतिशत महज 29.71 है। जिसमें प्राथमिकता वाले क्षेत्र फसली, मियादी, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर, लघु माध्यम सूक्ष्म उद्योग में 25.75 तो गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्र जैसे शिक्षा, आवास आदि ऋण क्षेत्र में 73.29 प्रतिशत लोन बांटा गया। सीडी रेशियो की गिरावट में एसबीआई सहित 15 बैंकों का ग्राफ सबसे ज्यादा खराब है। बैंकों के नकद जमा अनुपात को सीडी रेशियो कहते हैं। बैंकों में जितना नकद जमा होता है, उसके विरुद्ध अग्रिम अर्थात ऋण देने का प्रावधान है। वहीं सरकार की योजनाओं से जुड़े आव...