मथुरा, जून 1 -- प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने जिले में आगरा एवं अलीगढ़ मंडल के उद्यान विभाग एवं मंडी परिषद के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इसमें जनहित, किसान हित और राज्यहित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर किसान हित में बेहतर कार्य करें। उन्होंने मंडी सचिवों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र के निर्वाचित विधायकों से नियमित संवाद रखें। मंडी परिषद के कार्यों में विधायकों की सहमति सुनिश्चित हो और उनके निर्देशन में ही कार्य कराए जाएं। मंडी परिषद द्वारा निर्मित सड़कों की मरम्मत एवं अन्य कार्य विधायकों की सहमति से शीघ्र कराए जाएं। मंडी परिषद् एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को...