अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- अल्मोड़ा। उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग में 97 कार्मिकों को पदोन्नति दी गई है। निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश राम की ओर से इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। निदेशालय की ओर से रिक्त पदों के सापेक्ष इन पदोन्नतियों को मंजूरी दी गई है। विभिन्न जिलों में इन कार्मिकों को तैनाती दी जाएगी। आदेश के अनुसार, 15 दिन के भीतर कार्मिक पदोन्नति पद पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...