सुल्तानपुर, अक्टूबर 11 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले के किसानों को नई प्रजाति का आलू का बीज मुहैया कराने के लिए 100 कुन्तल का आवांटन किया गया है। इसका वितरण किसानों को दीपावली के बाद किया जाएगा। 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर आलू का बीज किसानों को बिक्री होगा। आलू का बीज लेने वाले किसान पंजीयन करा सकते हैa। अक्तूबर माह में बारिश होने के बाद खेत में नमी हो गई है, लेकिन किसान मौसम के मिजाज को देखकर आलू की बुआई करने में डर रहे है। जिले में आलू की बुआई का लक्ष्य 4200 हेक्टेयर से अधिक निर्धारित है। उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों को बीज मुहैया कराने के लिए 100 कुन्तल बीज आवांटित किया गया है। जिसकी बिक्री किसानों को 3715 रुपए प्रति कुन्तल की दर से किया जाएगा। जबकि बाजार में आलू के बीज का मूल्य बहुत कम है। इस साल किसानों को उद्यान विभाग से सिन्...