चम्पावत, मार्च 8 -- चम्पावत। देहरादून में राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में चम्पावत उद्यान विभाग भी हिस्सा ले रहा है। प्रदर्शनी में जिले में उत्पादित लिलियम, कारनेसन समेत तमाम प्रजाति के पुष्प प्रदर्शित किए गए हैं। देहरादून में शुक्रवार को तीन दिनी पुष्प प्रदर्शनी शुरू हुई। इस प्रदर्शनी में चम्पावत के डीएचओ टीएन पांडेय के नेतृत्व में चम्पावत में उगाए गए फूलों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। डीएचओ ने बताया कि प्रदर्शनी में चम्पावत में उत्पादित किए गए लिलियम, कारनेशन, गेंदा, स्टोमा, गुलाब, आर्किड, जरबेरा और अन्य प्रजाति के पुष्प प्रदर्शित किए गए हैं। टीम में देवीधुरा के एडीओ प्रदीप पचौली व भिंगराड़ा मुकेश बिष्ट और घनश्याम जोशी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...