लखनऊ, नवम्बर 17 -- केन्द्र से मांगी 18 करोड़ रुपये की धनराशि लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने प्रदेश में मखाना विकास योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 18 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार करके अनुमोदन/स्वीकृति के लिए केन्द्र को भेजा है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा ने बताया कि प्रदेश में मखाना विकास के क्रियान्वयन संबंधी कार्ययोजना की रिपोर्ट राष्ट्रीय मखाना बोर्ड, कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग नई दिल्ली को भेजा गया है। अपर मुख्य सचिव ने उद्यान आयुक्त-सचिव राष्ट्रीय मखाना बोर्ड को भेजे गए पत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि मखाना विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में सब-एजेन्सी के रूप में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को नामित किया गया है। मखाना विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए निदे...