हमीरपुर, नवम्बर 5 -- भरुआ सुमेरपुर। ब्लाक सभागार में आयोजित एक समारोह में उद्यान विभाग की ओर से 40 किसानों को प्याज का नि:शुल्क बीज मुहैया कराया। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। कार्यालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में उद्यान विभाग की ओर से किसानों को ब्लॉक प्रमुख जयनारायण यादव ने प्याज का नि:शुल्क बीज का वितरण किया। एक किसान को दो किलो बीज दिया गया। जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुना करने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना के तहत किसानों को यह बीज मुहैया कराया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता किशन व्यास, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विपिन कुमार, उद्यान विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...