प्रयागराज, अगस्त 12 -- खुसरोबाग स्थित उद्यान विभाग ने वित्तीय वर्ष के तहत आठ लाख रुपये के पौधे बेचे। इसमें नीम, बरगद, आंवला, लीची, अमरूद, जामुन, आम समेत बागवानी के पौधे शामिल हैं। वहीं, शहर में पर्यावरण के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से 15 अगस्त तक मुफ्त में पौधे वितरित किए जा रहे हैं। खुसरोबाग के जिला उद्यान विभाग के प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत उद्यान की नर्सरी से आठ लाख रुपये के पौधे विक्रय किए गए है। ये सभी पौधे नर्सरी में तैयार किए जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...