गुमला, मार्च 19 -- कामडारा। जिला उद्यान विभाग पदाधिकारी तमन्ना परवीन द्वारा गाड़ा गांव का दौरा कर महिला किसान को कीट रहित सब्जी उत्पादन इकाई दिया गया। जिसमे गाड़ा गांव निवासी महिला किसान संजोक देवी और ईचागुटू गांव निवासी शांति देवी शामिल है। साथ ही जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन गाड़ा गांव का दौरा कर कीट रहित सब्जी उत्पादन इकाई की मुआयना करते हुये महिला किसान को कृषि संबंधी ऑरगेनिक खेती करने की कई जानकारी दी। मौके पर प्रमुख सुनील सुरीन, सुरहू मुखिया सुरेन्द्र तिर्की, उद्यान मित्र देवेन्द्र सिंह समेत कोई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...