लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उद्यान विभाग अपने 50 साल पूरे होने पर 28 अप्रैल को लखनऊ में एक बड़ी गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को उद्यान एवं कृषि विपणन राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उद्यान निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। बैठक में मण्डलीय औद्यानिक उत्पादन, मूल्य संर्वधन, विविधीकरण एवं विपणन गोष्ठी पर भी विचार किया गया। बैठक में राज्यमंत्री ने कहा कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित गोष्ठी 28 अप्रैल को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य रूप से आयोजित की जाएगी। जिसमें विभाग के 50 सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों व 50 प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में विभिन्न जिलों से किसानों, किसान उत्पादक सं...