लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उद्यान विभाग के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विभागीय राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उद्यान निदेशालय में 125 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया। सोमवार को सुबह झंडा फहराने के बाद उद्यान राज्यमंत्री ने कहा कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने विकास एवं नवाचार के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर अपने स्वर्णिम 50 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं। इस दौरान सब्जी, फल, पुष्प और औषधीय फसलों के क्षेत्र में विभाग ने कई कीर्तिमान स्थापित किए और किसानों तक सैकड़ों नई वेराइटी पहुंचाई। उन्होंने कहा कि विभाग अपने पांच दशक पूरा करने पर आज कई भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिनमें पांच दशकों में विभाग के स्वर्णिम काल को याद किया जाएगा और उस दौरान जिन अधिकारियों व कर्मचारियों का विभाग को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उन्हे...