संतकबीरनगर, दिसम्बर 21 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर ब्लाक के राजकीय बाग घोरहट-भैसही उर्फ भैसवरिया की स्थिति सुधारने को लेकर उद्यान विभाग करोड़ों रूपये की खर्च कर काया बदलने का प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ अवैध कब्जेदार सरकारी भूमि को हड़पने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की दो टीम में शामिल दर्जनों राजस्व कर्मियों ने भूमि की पैमाइश की। जिसमें दो दर्जन लोगों द्वारा अवैध कब्जा होने की पुष्टि हुई है। जिन्हें कब्जा खाली करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर हड़कम्प की स्थित बनी रही। क्षेत्र के कुछ लोगों ने डीएम को एक शिकायती पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि उद्यान विभाग की भूमि पर एक दशक से लोगों ने अवैध कब्जा कर उस पर अतिक्रमण कर लिया है। तीस एकड़ की सरकारी भूमि पर अगर त्वरिता नही दिखाई गई तो अस्तित्...