सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर, संवाददाता शासन ने सब्जी की खेती अब कलस्टर में कराने की योजना तैयार की है। इस कार्य के लिए किसान संगठन ग्रुप व संस्था का चयन किया जाएगा। उद्यान विभाग चयनित किसानों को संचालित योजनाओं का लाभ देगा। केन्द्र सरकार ने नेशनल हार्टीकल्चर बोर्ड के माध्यम से कलस्टर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत एक एजेन्सी या किसान संगठन ग्रुप की ओर से सामूहिक रूप से सब्जियों का क्षेत्र विकसित किया जाएगा। कार्यान्वयन एजेन्सी के रूप में एफपीओ, सहकारी संगठन, पार्टनशिप फर्म, कंपनियों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक जनपद में एजेन्सी का चयन शासन स्तर से किया जाएगा। कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए उद्यान विभाग के माध्यम से इच्छुक एफपीओ, सहकारी संगठन, पार्टनशिप फर्म, कंपनियों की सूची मांगी है। उद्यान निरीक्षक पवन सिं...