धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, संवाददाता उद्यान विकास योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। योजना के तहत आवेदन जमा करना किसानों ने शुरू कर दिया है। जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा ने बताया कि इस योजना का लाभ लगभग तीन हजार किसानों को दिया जाएगा। अब तक करीब 200 किसानों ने आवेदन जमा किया है। इच्छुक किसान चार अक्तूबर तक जिला किसान उद्यान पदाधिकारी कार्यालय सरायढेला स्टीलगेट में आकर आवेदन कर सकते हैं। खेती का अनुदान का प्रावधान : योजना में मिर्च, ओल और अदरक की खेती पर 40 प्रतिशत अनुदान तथा 60 प्रतिशत किसानों का अंशदान होना तय है। वहीं खुले वातावरण में फूलों की खेती पर 50-50 प्रतिशत का प्रावधान है। गृह वाटिका की स्थापना के लिए किसानों को 75 प्रतिशत योगदान देना होगा। मशरूम उत्पादन, सब्जी की खेती और रबी खेती, टिशू...