चाईबासा, सितम्बर 22 -- चाईबासा। उद्यान महाविद्यालय, खूंटपानी में स्नातक छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के द्वारा दो दिवसीय आंतरिक छात्र संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने कृषि उद्यमिता, डिजिटल कृषि, महिला सशक्तीकरण, सामाजिक विकास और राज्य विशेष कृषि परिदृश्य जैसे विविध विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। संगोष्ठी का उद्घाटन महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. अरुण कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को न केवल प्रस्तुतीकरण और संचार कौशल विकसित करने का अवसर देते हैं, बल्कि उन्हें कृषि क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता के लिए भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों के प्रयास को सराहा एवं शिक्षकों को भविष्य में ऐसी और संगोष्ठियों का आयोजन करने का निर्देश दिया। इस संगोष्ठी में विद्यार्थ...