बलिया, मई 15 -- बलिया। गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल, वाराणसी के चौकाघाट में बुधवार को मंडलीय औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी व समीक्षा बैठक हुई। इसमें वाराणसी, मिर्जापुर एवं आजमगढ़ मंडल के 50 किसानों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात ने जिले के मनियर ब्लॉक के घाटमपुर निवासी हरेराम चौरसिया को प्रगतिशील किसान के रूप में सम्मानित किया। वहीं संतोष कुमार सिंह को प्याज उत्पादक, मणिशंकर तिवारी को संकर लौकी उत्पादक तथा संतोष कुमार चौबे-टिश्यूकल्चर केला उत्पादक को सम्मानित किया गया। मंत्री ने तीनों मण्डलों के उपस्थित अधिकारियों निर्देशित किया कि सभी जन प्रतिनिधियों को विभाग की योजनाओं से अवगत कराएं तथा विभागीय योजनाओं का चौपाल लगाकर व्यापक प्रचार-...