छपरा, मार्च 3 -- छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ सोमवार को संयुक्त कृषि भवन बाजार समिति के प्रांगण में किया गया। इस प्रदर्शनी में सारण प्रमंडल के विभिन्न हिस्सों से आए किसानों और बागवानी प्रेमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। गड़खा, दिघवारा, दुरौंदा, सोनपुर सहित अन्य क्षेत्रों से कुल 55 किसानों ने अपने कृषि उत्पादों के साथ पंजीकरण कराया है। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले किसानों ने अपने उत्पादों की सुंदरता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया। कोई गार्डेनिंग में नवाचार लेकर आया तो कोई मशरूम, स्ट्रॉबेरी, फल और सब्जियों की नए किस्मों के साथ उपस्थित हुआ। गार्डेनिंग के क्षेत्र में दुरौंदा के कृष्णा जी उपाध्याय, मशरूम उत्पादन में अंकुश राज (सोनपुर), स्ट्रॉबेरी उत्पादन में नचिकेता (गड़खा), फल उत्पादन में ...