पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेंद्र बाल उद्यान के आगे रोड पर दुकान सज जाने से शाम में यहां पर जाम लग जाता है। शहर के सबसे पुराने पार्क राजेंद्र पार्क में मुख्य गेट पर जाम लगे रहने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है। कई बार लोग चाहकर भी पार्क के अंदर जाने से हिचकिचाते हैं। मुख्य गेट पर ठेला लगाकर फास्ट फूड बेचने के कारण लोगों को बच्चों के साथ पार्क जाने में काफी परेशानी होती है। मुख्य गेट पर शाम होते ही चौपाटी सज जाती है। जहां फास्ट फूड खाने के लिए लोगों का जमावड़ा लग जाता है। मुख्य गेट के आगे की जमीन नगर निगम के होने के कारण पार्क के कर्मी अतिक्रमण हटाने से बचते हैं। नगर निगम को कोई फायदा नहीं होने के बाद भी शहर के मशहूर पार्क के लिए अपनी योगदान सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है। अलबत्ता वहीं पर निगम ने फूर...