लखनऊ, अक्टूबर 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के आलू उत्पादक किसान आलू का बीज हासिल करने के लिए अपने जिले के जिला उद्यान अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उद्यान एवं कृषि विपणन राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि वर्तमान में उद्यान विभाग के पास 41,876 कुंतल आलू बीज भंडारित है। विभाग द्वारा यह बीज नकद मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि किसान आगामी वर्षों के लिए बीज उत्पादन कर सकें। छूट के बाद आलू बीज की श्रेणीवार आधारित प्रथम की 2915 रुपये प्रतिकुंतल, आधारित द्वितीय की 2610 रुपये प्रतिकुंतल, ओवर साइज (आधारित प्रथम) की 2040 रुपये, ओवर साइज आधारित द्वितीय 1985 रुपये तथा आधारित प्रथम ट्रुथफूल की 1960 रुपये प्रतिकुन्तल की दर से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश के आलू किसानों के हित में वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय गु...