गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में रोजगार की कमी नहीं है। बशर्ते काम करने की इच्छशक्ति होनी चाहिए। देश के विभिन्न राज्यों से एक बड़ी आबादी गुरुग्राम में विभिन्न रोजगार के माध्यम से अपना जीवनयापन कर रही है। ऐसे में हमारे स्थानीय युवकों को भी आगे आकर छोटे स्टार्टअप लगाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। कैबिनेट मंत्री शनिवार को फर्रुखनगर में भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उनहोंने कहा कि चूंकि उनके पास उद्योग मंत्रालय भी है, ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि वे ऐसे युवकों की हर संभव मदद करेंगे। हरियाणा सरकार ने इस पहल को बढ़ावा देने के लिए एक सरल व पारदर्शी सिस्टम खड़ा किया है। जिसमें उद्यम स्थापित करने वालों को...