गोंडा, जून 20 -- गोंडा। जिले में उद्यम स्थापना और स्वरोजगार के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 24 जून को जिला पंचायत सभागार में सुबह दस बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। उपायुक्त उद्योग बाबू राम ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों के मध्य योजना का प्रस्तुतीकरण करने के साथ साथ पोर्टल के माध्यम से योजना के सुचारू क्रियान्वयन के अतिरिक्त फ्रेंचाइजी, बिजनेस मॉडल, इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और कोटेशन तथा प्रश्नोत्तरी के साथ फीडबैक सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...