संतकबीरनगर, जून 18 -- नाथनगर/राजघाट,संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत मंगलवार को उद्यम सखी चयन के लिए नाथनगर व बेलहर ब्लाक मुख्यालय पर एक परीक्षा आयोजित हुई। उक्त परीक्षा का परिणाम 24 जून को घोषित होगा। उद्यम सखी चयन कर न्याय पंचायत स्तर तैनाती के पीछे शासन की मंशा है कि महिलाओ को आत्मनिर्भर के साथ उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। सखी महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ उनकी सहायता करना, परामर्श देना और उनके हितों की रक्षा करना है। जिससे मुक्त प्रतिस्पर्धी उद्यम भी संरक्षित हो। देश की समग्र अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के साथ मजबूती मिले। मंगलवार को नाथनगर ब्लाक पर परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 39 महिलाओं ने 14 पद के लिए चयन परीक्षा दिया है। परीक्षा के बाद ओएमआर शीट को डीसी एनआरएलएम कार्यालय में जमा करा दिय...