आगरा, अगस्त 19 -- डीएम प्रणय सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा की। उन्होंने आवेदनवार व बैंक शाखाबार गहन समीक्षा की। उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान भास्कर ने बताया कि, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योनजा के लक्ष्य 1700 के सापेक्ष 904 आवेदन पत्र बैंकों को ऑनलाइन अग्रसारित किये गये। जिनमें से 267 आवेदन पत्र बैंकों द्वारा स्वीकृत कर 254 आवेदन पत्रों में ऋण वितरण किया गया। लक्ष्य के सापेक्ष 15 प्रतिशत है। जनपद कासगंज प्रदेश में वाटम 5 जनपदों में 75 वीं रेंक पर होने के कारण डीएम कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने बैंकवार निरस्त एवं लम्बित पत्रावलियों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिसमें स्टेट बैंक के स्तर पर 153 पत्रावलियां निरस्त एवं 70 ...