कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- कुशीनगर। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए शासन द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 की प्रमुख विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस नीति का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की नवीन इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा देना तथा उत्तर प्रदेश को पूंजी निवेश के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक आकर्षक गंतव्य के रूप में विकसित करना है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत पूंजीगत सब्सिडी, सूक्ष्म उद्यम-25 प्रतिशत, लघु उद्यम-20 प्रतिशत, मध्यम उद्यम-15 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला उद्यमियों को अतिरिक्त 2 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। पूंजीगत सब्सिडी की अधिकतम सीमा प्रति इका...