मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- कंबोडिया गिरोह से जुडे दो साइबर ठगों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने लोगों को लालच देकर उनके बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर कराते है। अवैध काम में उन्हें मोटा कमिशन मिलता था। गिरफ्तार आरोपी जोनपुर व कानपुर के रहने वाले है। आरोपियों ने शहर के उद्यमी से 3.09 करोड की ठगी कर 29 बैंक खातों में ट्रांसफर कराई थी। आरोपियों के खिलाफ तमिलनाड़ू,दिल्ली व महाराष्ट्र के अलावा अन्य जगहों से शिकायतें दर्ज हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में करते हुए बताया कि साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम कानपुर रामाबाई चौक से मोहम्मद माज निवासी सर्वोदय नगर थोटी मस्जिद के पास गाजीपुर लखनऊ व पूर्वी हाल पता सरोज नगर लखनऊ और अम्बरीश मिश्रा निवासी रामदुनाई पोस्ट फुनसापुर जनपद जौन...