रामपुर, अगस्त 12 -- डीसीबी सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत डीसीबी अध्यक्ष मोहन लाल सैनी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समाधान टीम के एक्सपर्ट अब्दुल रफी शम्स एवं समन्वयक अभिषेक कुमार ने प्रतिभाग किया। योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देने के साथ ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना, कोटेशन प्राप्त करना, मशीनों के सप्लायर के संबंध में तथा सामानों के आदान व प्रदान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें 245 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया था। इस मौके पर उद्योग उपायुक्त मुकेश कुमार, जिला उद्योग केंद्र का समस्त स्टाफ, जिला समन्वयक बैंकर्स एवं लीड बैंक अधिकारी आदि उपस्थित रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...