अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सरकार की प्राथमिकता में शामिल युवा उद्यमी लोन योजना ही नहीं बल्कि केन्द्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में भी बैंकों के द्वारा लोन स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। सोमवार को डीएम संजीव रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की। प्रभारी अधिकारी नेडा अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले को वर्ष 2026-27 तक 75 हजार निजी घरेलू आवासों पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना का लक्ष्य दिया गया था। जिसे संशोधित कर 2025-26 तक 6610 एवं मार्च 2027 तक 28468 संयंत्र स्थापना का लक्ष्य दिया गया है। माह अक्टूबर 2025 तक के निर्धारित लक्ष्य 4119 के सापेक्ष 3537 संयंत्रों की स्थापना की गयी है, जो लक्ष्य का 78 प्रतिशत है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाते...