गौरीगंज, अक्टूबर 6 -- भादर,संवाददाता । जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने सोमवार को ब्लाक भादर के अयोध्यानगर बाजार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योग व्यापार मंडल अयोध्यानगर के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं 89 सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कार्यों और जिम्मेदारी को निष्ठा एवं लगन से निर्वहन करने का आह्वान किया। व्यापारियों को संबोधित करते हुए राजेश अग्रहरी ने कहा कि उद्यमी राष्ट्र के विकास की रीढ़ होता है। समाज का प्रत्येक वर्ग किसी न किसी रुप में व्यवसाय से जुड़ा है। उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा और समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सभी व्यापारियों से आह्वान किया यदि कोई गरीब असहाय आपके आसपास है तो इसकी सूचना समय से दीजिये। उसकी हर संभव मदद किया जायेगा। प्रमाण पत्र वितरण के...