वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी। उद्योग एवं कॉरपोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार से वाराणसी ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता को सम्मानित किया गया है। सोमवार को लखनऊ में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन्हें यह पुरस्कार दिया। इन्वेस्ट यूपी के तहत राजीव गुप्ता को प्रदेश में निवेश पर यह एलीट इन्वेस्टर ऑफ उत्तर प्रदेश का सम्मान मिला है। समारोह में उद्यमियों के समक्ष कैबिनेट मंत्री ने औद्योगिक विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर बैंकिंग लीडरशिप समिट ऐंड अवाडर्स 2025 का भी आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न बैंकों को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...