मेरठ, मई 21 -- परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को एक गोष्ठी आयोजित की। इसमें एएसपी अंतरिक्ष जैन, एसडीएम सदर अंकित कुमार और उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने शिरकत की। गोष्ठी में पीआईईएमए अध्यक्ष निपुण जैन ने कहा कि मेरठ में पिछले 35 सालों से कोई नई सरकारी औद्योगिक क्षेत्र विकसित नहीं किया गया, जिसके कारण मेरठ में नई उद्योग उतनी संख्या में नहीं लग पा रही है जितनी लगे चाहिए। अधिकारी कुछ ऐसी सरकारी खाली पड़ी जमीन मेरठ के आसपास तलाश करें और जिसे वहां पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाए। गोष्ठी में उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने उद्योगपतियों को सरकार से मिलने वाली विभिन्न सब्सिडी एवं लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली पहले से बहुत बेहतर है और ...