मेरठ, मई 24 -- मेरठ। जिला उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को विकास भवन में डीएम डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में हुई। उद्यमियों ने नाले-नालियों, सड़क निर्माण के मुद्दे उठाए। कहा औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो। नए उद्योग लगाने को उद्यमियों को जमीन उपलब्ध कराई जाए। लैंड बैंक बनाया जाए। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए वह जिले की तीनों तहसीलों को उपजिलाधिकारियों को पत्र लिखें और लैंड बैंक स्थापित कराने के लिए कार्यवाही करें। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं नए प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए डीएम डॉ. वीके सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। बैठक में 12 बिंदुओं पर चर्चा की गई। संचालन उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने किय...