नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों की जमीनों को लीज होल्ड से बदलकर फ्री होल्ड किए जाने की मांग लेकर मंगलवार को उद्यमी पर्यावरण और उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से मिले। व्यापारिक संगठन सीटीआई के नेतृत्व में पहुंचे उद्यमियों ने सर्किल रेट को तर्कसंगत बनाए जाने, न्यूनतम मजदूरी और बिजली की दरों को लेकर भी चर्चा की। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि बैठक के दौरान उद्योग मंत्री ने आश्वस्त किया है कि दिल्ली सरकार औद्योगिक क्षेत्रों को फ्री होल्ड करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है, एक-एक करके सभी इंडस्ट्रियल एरिया को फ्री होल्ड किया जाएगा। इसके अलावा जहां भी सर्किल रेट वास्तविक मूल्य से ज्यादा हैं, उन्हें घटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार व्यापारी कल्याण बोर्ड के ...