मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) चैप्टर द्वारा जीएसटी विषय पर एक महत्वपूर्ण ब्रेकफास्ट मीटिंग सर्कुलर रोड स्थित एक होटल में हुई। जिसमें वक्ताओं ने नेशनल सेक्रेट्री कुश पुरी ने कहा कि उद्योग तभी आगे बढ़ सकता है, जब नीति और व्यवहार के बीच बेहतर तालमेल हो। आईआईए सदैव उद्यमियों की समस्याओं को उचित मंचों पर प्रभावी ढंग से रखने और समाधान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त सिद्धेश दीक्षित ने उद्यमियों के सुझाव व समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता उद्योगों को सहयोगपूर्ण वातावरण प्रदान करना है, जिससे अनुपालन सरल व सुगम हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि वास्तविक समस्याओं पर विभाग गंभीरता से विचार करेगा तथा उचित समाधान समय पर उपलब्ध कराए...