मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम यूनिवर्सिटी एल्युमिनाई एसोसिएशन (आईयूएए) और स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में 'स्टार्ट-अप्सः ए न्यू एरा ऑफ डेवलपमेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान के सफलता प्राप्त एल्युमिनाई अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। इस सेमिनार में आईएफटीएम से बी.कॉम सत्र 2018-21 बैच की पूर्व छात्रा व डेरमाग्लो क्लीनिक एंड एकेडमी की संस्थापक शुभी मेंदीरत्ता ने कहा कि उद्यमी बनने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करना बेहद आवश्यक है। इस मौके पर आईयूएए के अध्यक्ष डॉ. अनुज श्रीवास्तव ने शुभी मेंदीरत्ता की सराहना की। कार्यक्रम अध्यक्ष व स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की निदेशिका प्रो. निशा अग्रवाल ने प्रतिभागी विद्यार्थियों और आयो...