मुजफ्फर नगर, मई 14 -- शहर के एक उद्यमी ने किसी बात को लेकर अपने ड्राइवर को खुद से तमाचे लगवाए। तमाचे लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बुधवार को पूरे शहर में इसकी खूब चर्चाएं होती रही। इतना ही नहीं वीडियो में उद्यमी ने धीमी चपत लगाने पर अपने एक अन्य साथी से जोर से तमाचा जड़वाया। वीडियो में उद्यमी की आवाज तो आ रही है लेकिन चेहरा नहीं। उधर नई मंडी पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर उद्यमी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में कई बार उद्यमी से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उद्यमी का मोबाइल बंद जा रहा है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड निवासी एक उद्यमी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उद्यमी अपने कानपुर देहात निवासी...