पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड के पाकुड़िया पंचायत भवन सभागार में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से वित्तीय साक्षरता पर उद्यमी जागरूकता एवं जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड के सखी मंडल की दीदियों को एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक सह आरसेटी अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, एरिया मैनेजर चैतन्य लोहारा, लेखपाल विवेकानंद बिरुआ सहित अन्य के द्वारा शिविर के माध्यम से सखी मंडल के दीदीओं एवं आम जनों को वित्तीय लेनदेन, केवाईसी, साइबर ठगों से बचाव, बीमा सुरक्षा योजनाओं की जानकारी एवं विभिन्न उद्योग लगाने प्रशिक्षण प्राप्त करने सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दिया।राजेश कुमार मिश्रा ने दीदियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा की 18 स...