चंदौली, दिसम्बर 4 -- पडाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर स्थित कारखाना की गेट पर खड़ी उद्यमी की कार से बीते बुधवार की दोपहर उचक्कों ने तीन लाख नकदी भरे बैग को उड़ा दिया था। घटना के दूसरे उद्यमी का बैग रामनगर स्थित पीएसी बटालियन परिसर के समीप एक नाई की दुकान के समीप मिला। नाई की सूचना पर पुलिस बैग की छानबीन की, जिसमें मात्र कागजात थे। पुलिस उद्यमी को बुलाकर कागजात सहित बैग सौंप दिया। वही सीसीटीवी कैमरा में कैद आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। वाराणसी महमूरगंज कृष्णा अपार्टमेंट निवासी उद्यमी प्रवीण गुप्ता मां विंध्यवासिनी ट्रेडर्स फर्म संचालक का पड़ाव चौराहे स्थित विमल यादव के मकान में बोरे का कारखाना और गोदाम है। इसके अलावा कुंडाखुर्द चौराहे के पास प्लास्टिक बोरे की छपाई की फैक्ट्री है। बीते बुधवार की दोपहर उद्यमी...